SML लिमिटेड ने बायोलॉजिकल सेगमेंट में प्रवेश किया, ‘StellarOn’ और ‘Rootiva’ उत्पाद लॉन्च किए
09 जुलाई 2025, मुंबई: SML लिमिटेड ने बायोलॉजिकल सेगमेंट में प्रवेश किया, ‘StellarOn’ और ‘Rootiva’ उत्पाद लॉन्च किए – SML लिमिटेड (पूर्व में सल्फर मिल्स लिमिटेड) को अपने पेटेंटेड बायोलॉजिकल समाधान ‘StellarOn’ के लिए पंजीकरण प्राप्त हो गया है। StellarOn एक माइक्रो अल्गी आधारित नई पीढ़ी का क्लाइमेट-स्मार्ट बायोस्टिमुलेंट है। यह एक उच्च सांद्रता वाला फॉर्म्युलेशन है जो फसलों को संतुलित पोषण प्रदान करता है। इसका कार्य करने का तरीका विशिष्ट है, जो हाइड्रोलाइज्ड प्रोटीन को फसलों के लिए उपलब्ध रूप में प्रदान करता है।
SML का मानना है कि ‘SML Biologicals’ के माध्यम से भारतीय किसानों को उन्नत बायोलॉजिकल समाधान प्राप्त होंगे, जो मिट्टी की सेहत को बेहतर बनाने, उत्पादकता बढ़ाने और सिंथेटिक उर्वरकों व रसायनों पर निर्भरता घटाने में सहायक होंगे। कंपनी का यह कदम सतत कृषि की दिशा में एक बड़ा योगदान देगा।
‘Rootiva’ बायो-फर्टिलाइज़र का लॉन्च
SML ने बायोलॉजिकल क्षेत्र में अपनी शुरुआत वियतनाम में ‘Rootiva’ बायो-फर्टिलाइज़र के लॉन्च के साथ की। इस अवसर पर Royal Platinum और Super Platinum बिजनेस पार्टनर्स भी उपस्थित रहे। SML ने विश्वविख्यात बायोसोल्यूशन कंपनी Novonesis के साथ साझेदारी की है ताकि Rootiva को पेश किया जा सके।
Rootiva में विशेष रूप से चयनित एंडोमायकोराइज़ल स्ट्रेन्स शामिल हैं, जो मृदा में मायकोराइज़ा को प्रभावी रूप से कॉलोनाइज़ करते हैं, जिससे फास्फोरस व जल अवशोषण में वृद्धि होती है और विभिन्न कृषि स्थितियों में फसल की उत्पादकता बेहतर होती है।
SML समूह की डायरेक्टर – आर एंड डी, आईपी, पोर्टफोलियो स्ट्रेटेजी, सुश्री कोमल शाह ने कहा, “StellarOn का पंजीकरण अनुमोदन SML बायोलॉजिकल्स के लिए एक मील का पत्थर है। समय पर Rootiva का लॉन्च हमारी पोषक तत्व एवं फसल सुरक्षा रेंज में बायोलॉजिकल समाधानों को एकीकृत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह मिट्टी की गुणवत्ता में गिरावट, कार्बन पृथक्करण की आवश्यकता और आधुनिक कृषि पद्धतियों की मांग जैसे अहम मुद्दों का समाधान देगा, साथ ही जलवायु परिवर्तन से मुकाबला भी करेगा।”
SML समूह के प्रबंध निदेशक श्री बिमल डी. शाह ने कहा, “बायोसोल्यूशन्स भारतीय किसानों की बदलती आवश्यकताओं को पूरा करने में अहम भूमिका निभाते हैं – ये उत्पादकता बढ़ाने के साथ-साथ जलवायु-लचीली कृषि की ओर भी कदम बढ़ाते हैं, जैसा कि भारत सरकार की BioB3 नीति में भी उल्लेख किया गया है।”
SML समूह के चेयरमैन श्री दीपक शाह ने कहा, “SML एक अनुसंधान-आधारित संगठन है जो स्थिरता पर केंद्रित है। हम मिट्टी की सेहत, पोषण, जैविक समाधानों और फसल सुरक्षा में अपनी विशेषज्ञता का लाभ उठाते हैं। Novonesis की वैज्ञानिक विरासत और विविध बायोलॉजिकल उत्पादों के साथ मिलकर हम भारतीय किसानों को इन नवाचारों तक पहुंच दिलाकर उनकी उत्पादकता और आय को बेहतर बनाने को लेकर उत्साहित हैं।”
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: