लेज़® ने पेश किए किसानों की तस्वीरों वाले लिमिटेड-एडिशन पैक
06 सितम्बर 2025, नई दिल्ली: लेज़® ने पेश किए किसानों की तस्वीरों वाले लिमिटेड-एडिशन पैक – भारत के प्रमुख पोटैटो चिप्स ब्रांड लेज़® ने पहली बार लिमिटेड-एडिशन पैक लॉन्च किए हैं जिन पर भारतीय किसानों की चित्रकारी दर्शाई गई है। इन पैक्स के ज़रिए लेज़® ने अपने मशहूर पैक को एक कहानी कहने का माध्यम बनाया है, ताकि आलू उगाने वाले किसानों और चिप्स का स्वाद लेने वाले उपभोक्ताओं के बीच सीधा जुड़ाव हो सके।
ये डिज़ाइन लेज़® की फिल्म मिट्टी की चिट्ठी से प्रेरित हैं। यह फिल्म धरती और किसानों के रिश्ते को सामने लाती है और बताती है कि स्वस्थ मिट्टी ही खेती और किसान दोनों के लिए सबसे ज़रूरी है। फिल्म एक पत्र की तरह है जो धरती अपने पोषकों को लिखती है। लिमिटेड-एडिशन पैक पर दिए गए क्यूआर कोड के ज़रिए उपभोक्ता सीधे इस फिल्म को देख सकते हैं और उत्पाद के पीछे की असली कहानी से जुड़ सकते हैं।
इस पहल के साथ लेज़® ने मिट्टी जांच केंद्र भी शुरू किए हैं। ये सॉयल हेल्थ टेस्टिंग लैब्स तीन राज्यों में स्थापित किए गए हैं जहाँ किसान अपनी मिट्टी की पोषण संरचना, पीएच स्तर और अन्य ज़रूरी जानकारी पा सकते हैं। इन जानकारियों से किसान बेहतर निर्णय ले सकते हैं जिससे फसल की गुणवत्ता और पैदावार दोनों सुधरती हैं।
लेज़, पेप्सीको इंडिया की मार्केटिंग डायरेक्टर सौम्या राठौर ने कहा, “हर लेज़® चिप्स की शुरुआत मिट्टी से होती है। मिट्टी की चिट्ठी पैक्स के ज़रिए हम किसानों और उनकी मिट्टी की कहानी को सीधे उपभोक्ताओं तक पहुँचा रहे हैं। इन पैक्स पर किसानों के चेहरे और उनके काम की झलक दिखाकर हम सभी को याद दिलाना चाहते हैं कि जो स्वाद हमें मिलता है उसकी जड़ें मिट्टी और किसानों की मेहनत में हैं।”
नए डिज़ाइन वाले क्लासिक सॉल्टेड पैक्स पर किसानों के चित्र और खेती से जुड़े दृश्य बनाए गए हैं। पैक के पीछे दिए गए क्यूआर कोड से उपभोक्ता सीधे मिट्टी की चिट्ठी फिल्म तक पहुँच सकते हैं।
इस पहल का मुख्य संदेश है कि जब मिट्टी का सही ख्याल रखा जाता है तो वह बेहतर फसल देती है। लेज़® इस विचार के साथ टिकाऊ खेती और ज़िम्मेदार स्रोतों से उत्पादन पर ध्यान दे रहा है। वर्तमान में पेप्सीको इंडिया 14 राज्यों में 27,000 से अधिक किसानों के साथ काम कर रहा है और उन्हें आधुनिक खेती और मिट्टी की देखभाल के लिए सहयोग दे रहा है।
ये लिमिटेड-एडिशन क्लासिक सॉल्टेड पैक्स, 50 रुपये की कीमत पर, सीमित समय के लिए देशभर के रिटेल स्टोर्स और ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म्स पर उपलब्ध होंगे।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


