कृषि रसायन ने कीटनाशक ‘मकेरा’ लांच किया
19 जुलाई 2025, नई दिल्ली: कृषि रसायन ने कीटनाशक ‘मकेरा’ लांच किया – देश की प्रतिष्ठित कम्पनी कृषि रसायन एक्सपोर्ट्स प्रा लि. द्वारा गत दिनों आयोजित डिजिटल लांच कार्यक्रम में नवीनतम कीटनाशक उत्पाद ‘मकेरा’ को आधिकारिक रूप से लॉन्च किया गया । इस कार्यक्रम में कंपनी के सेल्स एंड मार्केटिंग प्रेसिडेंट श्री ईश्वर रेड्डी और जीएम मार्केटिंग श्री सुधांशु श्रीवास्तव सहित मार्केटिंग टीम के सभी सदस्य शामिल हुए।
इस अवसर पर श्री रेड्डी ने कहा कि मकेरा कीट-प्रबंधन में एक क्रांतिकारी उत्पाद है, जो आधुनिक कृषि को नई दिशा देगा। इसकी नई तकनीक और भरोसेमंद प्रदर्शन इसे फसल सुरक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा कदम बनाते हैं। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि मकेरा Broflanilide 300 G/L SC तकनीकी से युक्त शक्तिशाली कीटनाशक है ,जो आधुनिक खेती की चुनौतियों का समाधान प्रदान करता है। मकेरा के प्रमुख फायदों के बारे उन्होंने कहा कि यह उत्पाद चबाने वाले कीटों, लीफ माइनर और कुछ थ्रिप्स पर तेज और प्रभावी नियंत्रण प्रदान करता है। इसकी नवीन कार्यप्रणाली इसे न केवल तेज व प्रभावी बनाता है, बल्कि यह लंबे समय तक असरदार रहता है और यह प्रतिरोधी कीटों पर भी प्रभावी है, जिससे इसकी उपयोगिता और भी बढ़ जाती है । मकेरा को विशेष रूप से सोयाबीन, अरहर और मिर्च जैसी प्रमुख फसलों के लिए विकसित किया गया है, इसलिए यह किसानों के लिए एक विश्वसनीय समाधान है।
कार्यक्रम में मार्केटिंग टीम को मकेरा के उपयोग, लाभ और इस्तेमाल के तरीके की विस्तृत जानकारी देने के लिए एक विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन भी किया गया , वहीं , कंपनी द्वारा विभिन्न राज्यों में ‘ कृषज आइकॉन मीट ‘ के माध्यम से चैनल पार्टनर्स के बीच मकेरा को लॉन्च किया जा रहा है। हाल ही में कंपनी के साउथ मार्केटिंग टीम द्वारा आंध्रप्रदेश में इसे लॉन्च किया गया।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: