होण्डा का नया टिलर प्रस्तुत
हैदराबाद। होण्डा मोटर कम्पनी जापान की भारत स्थित सहयोगी कम्पनी होण्डा सिएल पॉवर प्रोडक्ट्स लि. ने ‘मेक इन इंडिया अभियान के अन्तर्गत भारतीय कृषकों की आवश्यकता के अनुरूप नया नींदानाशक यंत्र होण्डा टिलर मॉडल एफ 300 प्रस्तुत किया है। यह एक शक्तिचलित वीडर है जो सब्जी, गन्ना, कपास, केला, फूल-फल, बगीचों आदि में नींदा कार्य के लिए उपयुक्त है। फसलों में विभिन्न खरपतवार उपयोगी तत्वों का शोषण कर लेते हैं जिसके फलस्वरूप उत्पादन कम होता है। होण्डा रोटरी टिलर नींदा -खरपतवारों को जड़ से निकाल देता है, जिससे फसलों को भूमि से भरपूर पोषक तत्व मिलते हैं। साथ ही नींदा- खरपतवार मिट्टी में मिलकर खाद बन जाते हैं, जिसका लाभ भी फसलों को मिलता है। वर्तमान में मजदूरों की कमी और मंहगी मजदूरी की स्थिति में यह लघु कृषकों के लिए उपयोगी यंत्र है। शक्तिशाली 4 स्ट्रोक, 1.5 किलोवाट के एडवान्स्ड ओवर हेड वाल्व वाले जीएक्स 80 पेट्रोल चलित इंजिन से युक्त इस रोटरी टिलर का वजन मात्र 37 किलोग्राम है।