कम्पनी समाचार (Industry News)

धानुका ने मनाया टरगा सुपर के 25 वर्षों का जश्न; लॉन्च किया अगली पीढ़ी का फंगीसाइड ‘मेलोडी डुओ’

26 मई 2025, इंदौर: धानुका ने मनाया टरगा सुपर के 25 वर्षों का जश्न; लॉन्च किया अगली पीढ़ी का फंगीसाइड ‘मेलोडी डुओ’ –  भारत की प्रमुख एग्री-इनपुट कंपनियों में से एक धानुका एग्रीटेक लिमिटेड ने इंदौर में आयोजित भव्य सिल्वर जुबली समारोह के दौरान अपने प्रतिष्ठित हर्बीसाइड ब्रांड टरगा सुपर की शानदार 25 साल की यात्रा का जश्न मनाया। टरगा सुपर केवल एक उत्पाद नहीं, बल्कि नवाचार और विश्वास का प्रतीक बन चुका है। यह प्रोडक्ट निस्सान केमिकल कॉर्पोरेशन की उन्नत वैज्ञानिक तकनीक से विकसित किया गया है, और यह भारतीय कृषि समुदाय के प्रति धानुका की स्थायी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

इसी कार्यक्रम के दौरान, धानुका एग्रीटेक लिमिटेड ने विश्व प्रसिद्ध फंगीसाइड ‘मेलोडी डुओ’ को भारतीय बाजार में लॉन्च किया। इस अंतरराष्ट्रीय ब्रांड के अधिग्रहण के बाद इसे भारत में पेश किया गया है। मेलोडी डुओ एक शक्तिशाली फंगीसाइड है, जो न केवल फसलों को फंगल हमलों से बचाता है, बल्कि मौजूदा संक्रमण का उपचार भी करता है। पारंपरिक फंगीसाइड्स की तुलना में, मेलोडी डुओ फंगस के जीवनचक्र के विभिन्न चरणों में प्रभावी है और इसके प्रसार को रोकने के लिए उस चक्र को बाधित करता है।

इस अवसर पर मध्यप्रदेश के प्रमुख डिस्ट्रीब्यूटर्स एक विशेष डिस्ट्रीब्यूटर मीट में एकत्रित हुए, जहां उन्होंने अब तक की उपलब्धियों का जश्न मनाया और भविष्य की वृद्धि के लिए रणनीतियों पर चर्चा की।

कार्यक्रम में बोलते हुए, धानुका एग्रीटेक लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री राहुल धानुका ने कहा, “टरगा सुपर की 25 वर्षों की उपलब्धि केवल एक उत्पाद की सफलता का उत्सव नहीं है, बल्कि यह किसानों के अटूट विश्वास और हमारी टीम की सतत नवाचार की भावना का भी उत्सव है। आने वाले समय में हमारा मिशन स्पष्ट है – भारतीय कृषि को ऐसी वैश्विक तकनीकों से सशक्त बनाना जो स्थानीय ज़रूरतों के अनुसार अनुकूल हों। मेलोडी डुओ के लॉन्च के साथ, हम फसल सुरक्षा के क्षेत्र में एक नया मानक स्थापित करने को लेकर आश्वस्त हैं, जिससे किसानों को अधिक स्वस्थ और उत्पादक फसलें प्राप्त होंगी।

धानुका एग्रीटेक लिमिटेड के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री चेतन सरावगी ने कहा, “टरगा सुपर समय की कसौटी पर खरा उतरा है और देशभर के किसानों का विश्वास जीता है। जब हम इसकी 25 साल की विरासत का जश्न मना रहे हैं, तब मेलोडी डुओ के लॉन्च के साथ हम एक नई शुरुआत की ओर भी अग्रसर हैं, जो वैज्ञानिक शोध पर आधारित उन्नत फसल सुरक्षा के अगले युग की राह दिखाएगा। यह मील का पत्थर हमारी गौरवशाली विरासत और भारतीय कृषि को सशक्त बनाने की हमारी भविष्य की प्रतिबद्धता – दोनों का प्रतीक है।

कंपनी की इस सफल यात्रा का नेतृत्व राहुल धानुका (मैनेजिंग डायरेक्टर), पवन सरावगी (प्रेसीडेंट), और चेतन सरावगी (जोनल मैनेजर) ने किया है। इस अवसर पर निस्सान केमिकल कॉर्पोरेशन से जापानी प्रतिनिधि उचियामा सान (हेड ऑफ इंटरनेशनल ऑपरेशन्स), मिउरा सान (जनरल मैनेजर) और डॉ. आर.के. यादव सान (मैनेजिंग डायरेक्टर) भी उपस्थित रहे। उनके दृष्टिकोण और समर्पण ने टार्गा सुपर को पूरे भारत में गुणवत्ता, प्रदर्शन और भरोसे का पर्याय बना दिया है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements