कम्पनी समाचार (Industry News)

कृषि रसायन मामले की जांच के लिए कमिश्नर नियुक्त

22 दिसंबर 2024, इंदौर: कृषि रसायन मामले की जांच के लिए कमिश्नर नियुक्त – कृषि रसायन एक्सपोर्ट्स प्रा. लि. के उत्पाद के नाम से अन्य  माल बेचने के मामले में जाँच के लिए गत दिनों  जिला न्यायाधीश (वाणिज्यिक), नई दिल्ली द्वारा एक लोकल कमिश्नर नियुक्त किया गया है, जो आरोपी विक्रेता महेश कृषि सेवा केंद्र, बोढ़ा तहसील नरसिंहगढ़ जिला राजगढ़ (मप्र) पहुँचकर मामले की जाँच करेंगे।

उल्लेखनीय है कि यह  मामला गत 23  जुलाई 2024 को  किसान श्री उत्तम सिंह पिता रतन सिंह गौतम निवासी पचौर की जागरूकता से सामने आया था। श्री गौतम ने महेश कृषि सेवा केंद्र, बोढ़ा  से कृषि रसायन का उत्पाद खरीदा था, जिस पर कोई बैच नहीं था। इस पर उन्होंने पहले दुकानदार और फिर  कम्पनी प्रतिनिधि श्री धीरेन्द्र शर्मा को इसकी जानकारी दी थी। कम्पनी की जाँच में उत्पाद के बारकोड, वजन और रंग  के साथ विश्लेषण में भी कई भिन्नताएं पाई गई। फिर इसकी शिकायत कलेक्टर, उप संचालक कृषि और थाना बोढ़ा को की गई, लेकिन संबंधितों द्वारा लम्बे अर्से तक प्रभावी कार्रवाई नहीं करने पर अंतत:  कृषि रसायन कम्पनी द्वारा जिला न्यायाधीश, नई दिल्ली में मुकदमा दजऱ् कराया गया।

मामले की सुनवाई के दौरान  जिला न्यायालय  में कम्पनी अभिभाषक द्वारा कृषि रसायन के संबंधित उत्पाद  के पेटेंट और इसकी गुणवत्ता के बारे में तर्कों के साथ विस्तार से जानकारी देकर बताया कि इसी नाम से अन्य उत्पाद बेचने से कम्पनी को आर्थिक नुकसान तो हो ही रहा है,उसकी साख पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। प्रस्तुत तर्कों से सहमत होते हुए जिला न्यायाधीश द्वारा लोकल कमिश्नर नियुक्त किया है, जो आरोपी विक्रेता महेश कृषि सेवा केंद्र, बोढ़ा तहसील नरसिंहगढ़ जिला राजगढ़ (मप्र ) की दुकान, गोदाम एवं संबंधित अन्य परिसर की जाँच कर अपनी रिपोर्ट तीन सप्ताह में कोर्ट को पेश करेंगे।
कृषि रसायन द्वारा किसानों के हित में ये पहल की गई है।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement
Advertisement