AVPL इंटरनेशनल और DeHaat ने की साझेदारी, 27 लाख किसानों को मिलेगा लाभ
30 अगस्त 2024, नई दिल्ली: AVPL इंटरनेशनल और DeHaat ने की साझेदारी, 27 लाख किसानों को मिलेगा लाभ – भारत में कृषि क्षेत्र को ड्रोन जैसी नई तकनीकी से जोड़ने के लिए एवीपीएल (AVPL) इंटरनेशनल और देहात (DeHaat) ने एक महत्त्वपूर्ण साझेदारी की है। इस साझेदारी का मुख्य उदेश्य ड्रोन व एग्री-टेक (कृषि तकनीक) का उपयोग करके फसलों के उत्पादन एवं कृषि सेवाओं को बेहतर बनाना है।
देहात के सह-संस्थापक अमरेंद्र सिंह ने कहा, “एवीपीएल इंटरनेशनल के साथ यह साझेदारी हमारे लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है। इसके जरिए हम किसानों को नई तकनीक का लाभ पहुँचाकर उनकी उत्पादकता और कामकाज में सुधार करने में मदद दे सकेंगे। इससे फ़सल की उपज में बढ़ोतरी होगी और लंबे समय तक खेती के तरीके भी टिकाऊ बनेंगे।”
आपको बता दें कि देहात एक तेजी से बढ़ती एग्री-टेक कंपनी है जोकि किसानों को कृषि सम्बंधित सभी सेवाएँ और समाधान प्रदान करती है। कंपनी 12 राज्यों में 15, 000 से अधिक केंद्रों और 503 फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन (FPOs) के साथ मिलकर लगभग 2.7 मिलियन किसानों को मदद दे रही है। देहात अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित तकनीक का उपयोग करके फसलों के बारे में सलाह भी दे रही है।
एवीपीएल इंटरनेशनल की संस्थापक व निदेशक प्रीत संधू ने कहा, “हम देहात के साथ मिलकर किसानों को नई तकनीक से सशक्त बनाने के लिए बहुत उत्सुक हैं। इस साझेदारी के तहत हम किसानों को कृषि से जुडी ड्रोन तकनीक से जुडी सेवाएँ उपलब्ध करवाने जा रहें है। एवीपीएल किसानों को वह सभी सुविधाएँ देगी जो उन्हें आज की प्रतिस्पर्धी में सफल होने के लिए चाहिए।”
इस साझेदारी के तहत, एवीपीएल इंटरनेशनल एक प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट बनाएगा जो 1,40,000 लोगों को ट्रेनिंग देगा। ये लोग नए-नए कृषि तकनीकों और ड्रोन के इस्तेमाल के लिए प्रशिक्षित किए जाएंगे। इसके साथ ही, एवीपीएल इंटरनेशनल की कंपनी फार्मर सिटी इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड (FC) भी इस साझेदारी का हिस्सा है। FC का लक्ष्य किसानों को नई तकनीक से सशक्त करना है और इसके लिए ये कंपनी फिजिकल स्टोर्स और डिजिटल प्लेटफॉर्म दोनों का उपयोग करेगी।
इस पहल के तहत, एवीपीएल इंटरनेशनल की ड्रोन तकनीक को देहात के नेटवर्क के साथ जोड़ा जाएगा, ताकि किसानों को बेहतर सेवाएँ मिल सकें। इसके साथ ही, एवीपीएल इंटरनेशनल द्वारा ड्रोनप्रेन्योर (ड्रोन चलाने वाले उद्यमी) भी तैयार किये जायेंगे, जोकि देहात के स्टोर्स पर काम करेंगे और किसानों को ड्रोन सेवाएँ प्रदान करेंगे।
इस साझेदारी के तहत, कृषि मंडियों में भी नए स्टोर्स खोले जाएंगे और एवीपीएल इंटरनेशनल 70 स्थानों पर ड्रोन सेवाएँ उपलब्ध कराएगा। इस साझेदारी को पहले महत्त्वपूर्ण कृषि क्षेत्रों में शुरू किया जाएगा और फिर पूरे देश में विस्तार किया जाएगा।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: