मशरूम रोजगार का सुनहरा अवसर
उज्जैन। कृषि विज्ञान केन्द्र, उज्जैन द्वारा कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मशरूम उत्पादन तकनीकी द्वारा ग्रामीण युवाओं की आजीविका सुरक्षा विषय पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन डॉ. आर.पी.शर्मा, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख के मार्गदर्शन में सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. एच.आर. जाटव, वैज्ञानिक कृषि विस्तार, श्री धर्मेन्द्र बागवान, डॉ. डी.एस. तोमर, शस्य वैज्ञानिक, डॉ. एस.के. कौशिक, वैज्ञानिक पौध प्रजनन, डॉ. रेखा तिवारी, गृह वैज्ञानिक, डॉ. मोनी सिंह, वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी, श्री राजेन्द्र गवली, तकनीकी अधिकारी मृदा विज्ञान द्वारा विस्तृत जानकारी दी गयी।
मशरूम उत्पादन के इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में सफल उद्यमी श्री धर्मेन्द्र बागवान चंदेसरी द्वारा भी अपनी सफलता की कहानी के बारे में भी बताया गया। इस कार्यक्रम में जिले के उज्जैन, तराना, घट्टिया, महिदपुर, बडऩगर, खादरौद, विकासखण्ड के 32 ग्रामीण युवाओं ने भाग लेकर मषरूम उत्पादन की तकनीकी के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में इंजी. ललित जैन, श्री अजय गुप्ता एवं श्री राजेष वर्मा का विषेष योगदान रहा।