सोयाबीन भावांतर योजना के प्रति किसानों में विशेष उत्साह
06 अक्टूबर 2025, इंदौर: सोयाबीन भावांतर योजना के प्रति किसानों में विशेष उत्साह – जिले में निर्धारित 48 पंजीयन केंद्रों पर किसानों का भावांतर योजना अंतर्गत पंजीयन प्रारंभ हो गया। पहले ही दिन किसानों ने उत्साहपूर्वक योजना में भागीदारी की और अब तक 1300 से ज्यादा पंजीयन हो चुके हैं।
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने जिला स्तर पर गठित जिला समिति तथा अनुभाग स्तर पर अनुविभागीय राजस्व अधिकारी की अध्यक्षता में गठित समितियों को विशेष निर्देश दिए हैं कि किसी भी किसान को पंजीयन में किसी प्रकार की परेशानी न हो। पंजीयन केंद्रों पर पर्याप्त बैठने की व्यवस्था, छाया और पेयजल की सुविधा सुनिश्चित की गई है। व्यवस्थित प्रबंधन के चलते पहले ही दिन सभी केंद्रों पर पंजीयन सुचारू रूप से प्रारंभ हो गया। किसान अब अपनी निकटतम खरीदी-पंजीयन केंद्र पर जाकर भावांतर योजना में सोयाबीन का पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर है।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture