समस्या – समाधान (Farming Solution)

सब्जियों की उन्नत एवं संकर किस्मों के बीज शासकीय स्रोत कौन-कौन से हैं, कृपया पते की जानकारी दें

  • जगदीश सैनी

6 दिसंबर 2021, सब्जियों की उन्नत एवं संकर किस्मों के बीज शासकीय स्रोत कौन-कौन से हैं, कृपया पते की जानकारी दें –

समाधान– सब्जियों की उन्नत तथा संकर किस्मों पर विस्तार से कृषक जगत द्वारा प्रकाशित एक पुस्तक में दिया गया है। आप चाहें तो कृषक जगत से सम्पर्क करके उसे मंगा सकते हैं। शासकीय श्रोतों के सम्पर्क हेतु निम्न जानकारी का उपयोग करें-

Advertisement
Advertisement
  •  निदेशक, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पूसा नई दिल्ली-110012
  • निदेशक, भारतीय बागवानी संस्थान, हिसारगट्टा लेक पोस्ट बंगलोर-560089 (कर्नाटक),
  • निदेशक, भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, पोस्ट बाक्स नं. 01 जक्खिनी, वाराणसी-221003 (यूपी)
  • उपसंचालक, उद्यानिकी, सागर
  • संयुक्त संचालक उद्यानिकी, संचालनालय उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी विन्ध्याचल भवन, भोपाल
Advertisements
Advertisement5
Advertisement