तरबूज-खरबूज की फसल में फलमक्खी का प्रकोप आ रहा है। रोकथाम के उपाय बतायें
- – जागेश्वर प्रसाद, भीमपुर
22 मार्च 2023, भोपाल । तरबूज-खरबूज की फसल में फलमक्खी का प्रकोप आ रहा है। रोकथाम के उपाय बतायें –
समाधान-फलमक्खी के मेगट फल के अंदर गूदे को खाते हैं ग्रसित फल सडऩे लग जाते हैं तथा कीट का विस्तार होने लगता है। इसके नियंत्रण के लिये निम्न उपाय करें।
- ग्रसित फलों को एकत्रित करके नष्ट करते रहे।
- फसल में गुड़ाई करते रहे ताकि भूमिगत शाखाएं बाहर आकर नष्ट हो जायें।
- फलों को उलटा-पुलटा करते रहें।
- नर कीट को आकर्षित करने के लिये संतरे का तेल पानी में मिलाकर चौड़े मुंह वाले बर्तन में खेत में जगह-जगह रखें।
- वयस्क कीट को प्रलोभन से मारा जा सकता है। इसके लिये 1 किलो गुड़ को 20 लीटर पानी में घोल बनाकर इसमें 50 मि.ली. सिरका तथा 50 मि.ली. मेलाथियान भी डालें और खेत में जगह-जगह बर्तन में रखें।
महत्वपूर्ण खबर: नरवाई नहीं जलाने के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी