समस्या – समाधान (Farming Solution)

समस्या- मेरा मिर्च का खेत खाली होने वाला है अब मैं भिन्डी लगाना चाहता हूं कब लगाऊ तकनीकी लिखें।

– कामोरा प्रसाद, हिरनखेड़ा
समाधान – आपने मिर्च लगा रखी है और अब मिर्च के बाद जायद की भिंडी लेना चाहते है मिर्च के कीट सरलता से भिंडी पर असर कर सकते हैं विशेषकर सफेद मक्खी जो वाईरस का विस्तार करती है। खेत अच्छी तरह बनाये और यथासंभव भूमि का उपचार भी क्लोरोपाईरीफॉस अथवा फोरेट 10 प्रतिशत दानेदार दवा की 10-15 किलो मात्रा/हे. की दर से खेत में डालें। भिंडी के लिये निम्न जानकारी का अंगीकरण करें।

  •  उपयुक्त जातियों में पूसा सावनी, पूसा मखमली,  पूसा ए-4।
  •  20 टन गोबर की खाद के साथ 130 यूरिया 350 किलो सिंगल सुपर फास्फेट तथा 60 किलो म्यूरेट ऑफ पोटाश/हे. की दर से दें।
  •  बीज 18-20 किलो/हे. बुआई फरवरी -मार्च।
  •  पीला मोजेक रोग से फसल प्रभावित होती है। फूल आने पर मेलाथियान 50 ई.सी. की 2 मि.ली. मात्रा/लीटर पानी में घोल बनाकर 15 दिनों के अंतर से दो छिड़काव।
  •  भभूतिया रोग की रोकथाम के लिये 2 ग्राम सल्फेक्स/लीटर पानी में घोल बनाकर 15 दिनों के अंतर से दो छिड़काव करें।
Advertisements
Advertisement5
Advertisement