पेराक्वाट खरपतवारनाशी क्या सकरी या चौड़ी पत्ती वाले खरपतवारों को नष्ट करता है। कृपया इसका डोस बतायें
- प्रकाशचंद्र माली
9 नवम्बर 2022, भोपाल । पेराक्वाट खरपतवारनाशी क्या सकरी या चौड़ी पत्ती वाले खरपतवारों को नष्ट करता है। इसका क्या डोस है कृपया बतायें –
समाधान – आपने जिस खरपतवारनाशी का नाम लिखा है उसका उपयोग दूब (घास) को नष्ट करने के लिये किया जाता है जो सकरी पत्ती वाला जिद्दी खरपतवार है जिससे जूझने में वर्षों लग जाते हैं। दूब के नियंत्रण के लिये एकीकृत कार्यक्रम जैसे ग्रीष्मकालीन गहरी जुताई के साथ दूब को इकट्ठा करके जलाना इत्यादि प्रमुख है। पैराक्वाट की 1 किलो मात्रा 500 लीटर पानी में घोल बनाकर प्रति हेक्टर की दर से करने पर मध्य मई में खेत की गहरी जुताई के अच्छे परिणाम मिलते हैं। अत: यह बात सामने है कि पैराक्वाट का उपयोग भूमि उपचार के लिये किया जाये।
Advertisement
Advertisement
महत्वपूर्ण खबर: खाद भरपूर लेकिन किसान मजबूर


