समस्या – समाधान (Farming Solution)

खड़ी फसल में यूरिया का छिड़काव कैसे करें

26 नवंबर 2021, खड़ी फसल में यूरिया का छिड़काव कैसे करें

समाधान : खड़ी फसल की आयु, अवस्था तथा प्रकार के अनुसार 2 -3 प्रतिशत यूरिया के घोल का छिडक़ाव किया जाता है। घोल की मात्रा का निर्धारण फसल की वानस्पतिक वृद्धि तथा छिडक़ने वाले यंत्र पर निर्भर करेगा। खाद्यान की फसलों पर हस्तचलित यंत्र से छिडक़ाव करने के लिए 200-300 लीटर घोल पर्याप्त होता है। यदि 2 प्रतिशत का 250 लीटर घोल छिडक़ना हो तो 5 किलो यूरिया को 10-15 लीटर पानी में पहले अच्छी तरह से घोलकर, फिर आयतन 250 लीटर स्वच्छ पानी द्वारा बना लें। फिर जब आकाश साफ हो, ओस सूख गयी हो, हवा का दबाव कम हो तथा वर्षा का कोई आसार ना हों तो छिडक़ाव कर देना चाहिए। फिर आवश्यकतानुसार 2-3 छिडक़ाव 12-15 दिन के अंतराल पर करके पूरा लाभ उठाया जा सकता है।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement