मूंग व ग्वार की फसल में खरपतवार निकालने तथा निंदाई-गुड़ाई के लिये मशीन व उसकी उपलब्धता के बारे में बतायें
समस्या- मूंग व ग्वार की फसल में खरपतवार निकालने तथा निंदाई-गुड़ाई के लिये मशीन व उसकी उपलब्धता के बारे में बतायें।
समाधान- फसलों से खरपतवार निकालने तथा निंदाई-गुड़ाई करने के लिये कई प्रकार की मशीन उपलब्ध है, इनमें से हाथ से चलाने वाला व्हील हो एक उपयुक्त मशीन है।
Advertisement
Advertisement
- आपके प्रदेश में भी अरजिया हेन्ड हो विकसित किया गया है जो एक दिन में एक एकड़ क्षेत्र में गुड़ाई कर लेगा। इसकी लागत लगभग 600 से 700 रु. आती है।
- इस संबंध में आप प्रमुख वैज्ञानिक, कृषि अनुसंधान केंद्र, अरजिया भीलवाड़ा से संपर्क करें।
– लक्ष्मण खिलेरा, रोहिसा, नागौर


