समस्या – समाधान (Farming Solution)

गेहूं -चने की फसल को चट कर रही इल्लियां

छतरपुर। स्वस्थ धरा, खेत हरा अभियान के अंतर्गत किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग छतरपुर के द्वारा ग्राम निवारी में प्रगतिशील किसान चितरंजन चौरसिया के प्रक्षेत्र पर कृषक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रगतिशील युवा मंडल निवारी के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री भगवतशरण रावत उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम किसानों को मिट्टी परीक्षण के प्रति जागरूक करने एवं फसलों की उर्वराशक्ति बढ़ाने के लिए आवश्यक पोषक तत्वों की जानकारी देने के लिए आयोजित किया गया । क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी आनंद जैन ने किसानों को जानकारी देते हुए बताया कि खेती में असंतुलित रसायनिक उर्वरकों के प्रयोग से फसलों को समस्त पोषक तत्व उचित मात्रा में नहीं मिलते हैं जिससे फसल उत्पादन कम मिलता है इसलिए फसल बोने से पूर्व हमें खेत की मिट्टी का परीक्षण कराना चाहिए। आत्मा परियोजना के छतरपुर ब्लॉक के बीटीएम राजेंद्र अहिरवार ने किसानों को बताया कि शासन के द्वारा खेत की मिट्टी परीक्षण के लिए अभियान चल रहा है , अत: समस्त किसान अपने खेत की मिट्टी का परीक्षण अवश्य कराएं एवं स्वाइल हेल्थ कार्ड की अनुशंसा के अनुसार ही खाद एवं उर्वरक  का प्रयोग करें जिससे फसल अच्छी होगी। प्रगतिशील किसान चितरंजन चौरसिया ने कहा कि खेती में जैविक खाद का प्रयोग आवश्यक रूप से करना चाहिए ताकिउर्वरा शक्ति में वृद्धि हो एवं पोषक तत्व भी फसल को पर्याप्त मात्रा में मिले। उन्होंने केंचुआ खाद एवं अन्य जैविक खाद का प्रयोग करने की सलाह किसानों को दी। 

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भगवतशरण रावत ने इस अवसर पर किसानों को खेत की उर्वरा शक्ति बनाये रखने के साथ ही स्वयं के स्वास्थ्य पर भी ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया।

Advertisements