संपादकीय (Editorial)

ऋण माफी से बढ़ी किसानों की क्रय शक्ति

भोपाल। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने इंदौर के राऊ क्षेत्र में किसानों को फसल ऋण माफी प्रमाण-पत्र सौंपते हुए कहा कि ऋण माफी से किसानों की क्रय शक्ति बढ़ी है। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र भी आर्थिक गतिविधियाँ बढ़ाता है। श्री कमल नाथ ने बताया कि राज्य सरकार कृषि क्षेत्र में नई क्रांति लाने की दिशा में आगे बढ़ रही है।
मुख्यमंत्री ने किसानों के लिये खेती-किसानी पर आधारित शुभ-लाभ खेत कुंडली एप का शुभारंभ किया और दो किसानों को डीबीटी योजना में अनुदान पर ट्रैक्टर की चाबी सौंपी। इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री सचिन यादव, लोकस्वास्थ्य मंत्री श्री तुलसी सिलावट भी उपस्थित थे।

Advertisements