Crop Cultivation (फसल की खेती)

छिंदवाड़ा जिले में स्वीट कार्न (मक्का) आमदनी का जरिया

Share

27 जुलाई 2022, छिंदवाड़ा । छिंदवाड़ा जिले में स्वीट कार्न (मक्का) आमदनी का जरिया ग्राम रोहना कला के कृषक श्री सुभाषराव घोरसे की खुशी का कारण उनकी स्वीट कार्न मक्का है। इन्होंने अपनी 5.50 एकड़ भूमि से 0.20 एकड़ भूमि में 10 हजार रुपए खर्च कर ईस्ट वेस्ट कम्पनी की गोल्डन प्रजाति लगाई है। अभी तक 60 हजार रुपए की स्वीट कार्न विक्रय कर दी है। कम खर्च में अधिक उत्पादन की राह पर चलने में कृषि विभाग मार्गदर्शक बना परिणाम स्वरूप श्री घोरसे ने शुद्ध 50 हजार रुपए का मुनाफा कमाया। इनकी इस उपलब्धि को जिले के उप संचालक कृषि श्री जितेंद्र कुमार सिंह एवं कृषि अनुसंधान केंद्र छिंदवाड़ा के वैज्ञानिक डॉ. विजय पराडक़र व उनकी टीम ने खेतों में जाकर देखा।

ग्रीष्म कालीन मक्का की 75 दिन में फसल तैयार हो जाती है। जिले में अनुमानित 200 करोड़ रुपए की फसल विक्रय होती है। पहले स्वीट कार्न मक्का की खेती लगभग 700 एकड़ क्षेत्र में की जाती थी वर्तमान में इसका 1500 एकड़ क्षेत्र है। अधिकारियों ने मोहखेड़ विकासखंड के ग्राम लिंगा,तिबड़ा कामथ, देवरधा में खरीफ फसलों एवं स्वीट कार्न मक्का के अधिक उत्पादन हेतु कीट नियंत्रण,समुचित जल निकासी के सुझाव दिए। भ्रमण में एसएडीओ छिंदवाड़ा श्री डीएस घागरे, ग्राकृवि अधिकारी श्रीमती मधुबेन एवं श्री हजारीलाल धुर्वे, आत्मा के तकनीकी प्रबंधक श्री पंकज पराडक़र भी उपस्थित थे।

महत्वपूर्ण खबर:नगदी फसल लेने वाले किसानों की आय हुई दोगुनी

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *