फसल की खेती (Crop Cultivation)

छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के 103 धान उपार्जन केन्द्रों में होगी खरीदी

एक नवंबर से शुरू होगी धान की खरीदी, कलेक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा

20 अक्टूबर 2022, कवर्धा छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के 103 धान उपार्जन केन्द्रों में होगी खरीदी – कलेक्टर श्री जनमेजय ने आज यहां कलेक्ट्रोरट सभा कक्ष में खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में धान खरीदी के तैयारियों की गहन समीक्षा की। कलेक्टर ने एक नवंबर से शुरू होने वाली धान खरीदी के लिए आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को धान खरीदी कार्य प्रारंभ होने के पूर्व से ही धान खरीदी केन्द्रों का नियमित निरीक्षण करने के लिए निर्देशित किया। 

बैठक में बताया गया कि खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में पंजीकृत एक लाख 17 हजार 170 किसान है। कुल रकबा 115383.50 हेक्टर है। कबीरधाम जिले में 90 समिति और 103 धान उपार्जन केन्द्र है। बैठक में अपर कलेक्टर श्री इंद्रजीत बर्मन, डिप्टी कलेक्टर श्री संदीप ठाकुर, एसडीएम श्री पीसी कोरी, श्री डी.आर. डाहिरे, सुश्री लेखा अजगल्ले, खाद्य अधिकारी श्री अरूण मेश्राम, एमडी एवं उप पंजीयक कार्यलय सहकारी संस्था श्री सतीष पाटले, सर्व एसडीएम, डीएमओ मार्कफेड, तहसीलदार, उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं, नोडल अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, परिक्षेत्र कबीरधाम, सर्व तहसीलदार और नायब तहसीलदार उपस्थित थे।

महत्वपूर्ण खबर: मध्य प्रदेश में दुधारू पशु खरीदने के लिए पशु पालकों को एसबीआई देगा क़र्ज़

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *