Crop Cultivation (फसल की खेती)

किसान संदेश कार्यक्रम से मिला अधिक उत्पादन

Share

भोपाल। बैरसिया ब्लाक के ग्राम बरखेड़ा बरामद के किसान श्री अभय सिंह जागरूक किसान है। इन्होंने अपनी 15 एकड़ जमीन में इस बार 12 एकड़ में गेहूं 3 एकड़ में चना बोया है। उन्हें जानकारी हुई कि रेडियो पर रिलायंस फाउंडेशन का किसान संदेश कार्यक्रम आता है तो अभय सिंह ने किसान संदेश कार्यक्रम सुनना स्टार्ट किया और यह पिछले 10 महीने से रेडियो का कार्यक्रम लगातार सुनते आ रहे हैं इन्हें कार्यक्रम बहुत अच्छा लगता है समय के अनुसार रेडियो में दी जा रही जानकारी का लाभ अपनी फसल में लेते हैं और दूसरे किसानों को भी बताते हैं।
इनका मानना है कि जब हम कोई भी फसल बोते हैं चाहे रबी सीजन में हो या खरीफ सीजन में, सही समय पर उसकी उन्नत तकनीकी जानकारी के अभाव से फसल का उत्पादन नहीं ले पाते। पिछले कई सालों से उनके मन में जिज्ञासा बनी रहती थी कि फसल का उत्पादन में अधिक से अधिक कैसे लें। इस वर्ष रिलायंस फाउंडेशन की किसान संदेश कार्यक्रम को सुनते हुए जानकारी पूरी ली और फसलों पर उनके बताए अनुसार अमल किया जिससे कि परिणाम उनको मिला। इनका कहना है कि इस बार मेरे को प्रति एकड़ 2 क्विंटल 50 किलो गेहूं का अधिक उत्पादन मिला इसी प्रकार चने में बीज उपचार करने का सही तरीके एवं कीटनाशक का सही समय पर प्रयोग करने से कीटनाशक दवाओं में प्रति एकड़ 700 रुपए की लागत कम हुई और उत्पादन 1 क्विंटल 10 किलो प्रति एकड़ अधिक मिला मैं रिलायंस फाउंडेशन का धन्यवाद देता हूं जो कि किसान संदेश के माध्यम से सभी किसान भाईयों को सही समय पर तकनीकी जानकारी एवं कीट बीमारी नियंत्रण के बारे में जानकारी दे रहा है इससे हमारे जो किसान भाई इसका भरपूर लाभ ले रहे हैं।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *