पूसा संस्थान से रबी फसलों के उन्नत बीज: किसानों के लिए एक जरूरी गाइड
07 अक्टूबर 2025, नई दिल्ली: पूसा संस्थान से रबी फसलों के उन्नत बीज: किसानों के लिए एक जरूरी गाइड – रबी का मौसम नजदीक आ रहा है और अगर आप अच्छे बीजों की तलाश में हैं, तो पूसा संस्थान यानी भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, से बेहतर जगह शायद ही मिले।
संस्थान के बीज उत्पादन इकाई ने हाल ही में बताया कि इस बार भी रबी फसलों के बीजों को आसानी से उपलब्ध कराने के लिए एक स्पेशल पखवाड़ा चल रहा है, जो 3 अक्टूबर से लेकर 18 अक्टूबर 2025 तक रहेगा। आप यहां से अपने इलाके के लिए मंजूर की गई किस्मों के बीज ले सकते हैं और साथ ही खरीफ फसलों के डेमो को देखकर कुछ नया सीख भी सकते हैं।
क्यों चुनें पूसा संस्थान के बीज?
पूसा के बीज चुनने की सबसे बड़ी वजह ये है कि ये हाई क्वालिटी के होते हैं और आपके क्षेत्र की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किए जाते हैं। इस पखवाड़े में ‘फर्स्ट कम, फर्स्ट सर्व’ का रूल है, मतलब जल्दी पहुंचने वाले को पहले फायदा। अच्छी बात ये कि छुट्टियों वाले दिन भी संस्थान खुला रहेगा, सुबह 9 बजे से शाम 5:30 बजे तक। आप आराम से आ सकते हैं, बीज देख सकते हैं और ले जा सकते हैं। इससे आपकी पैदावार बढ़ेगी और कमाई भी ज्यादा होगी।
गेहूं की प्रमुख किस्में और कीमत
गेहूं की बात करें तो पूसा में कई शानदार किस्में उपलब्ध हैं, जैसे एचडी 2967 जो काफी पॉपुलर है, फिर एचडी 3386, 3385, 3369, 3226, 3086, 3298, 3271, 3410 और एचडी 2428 जो इसी साल रिलीज हुई है और क्वालिटी में टॉप है। इसके अलावा एचडी 2851 जो पुरानी लेकिन भरोसेमंद है और एचडी 3406 जो 2967 का अपग्रेड वर्जन है। इन सभी गेहूं के बीजों का रेट सिर्फ 55 रुपये प्रति किलो रखा गया है और पैकिंग 20 या 40 किलो की बोरी में मिलेगी। अगर आपके यहां गेहूं अच्छा चलता है, तो इनमें से कोई भी ट्राई करके देखें, फर्क खुद महसूस होगा।
चने और सरसों की किस्में
चने के लिए पूसा मानव 211 किस्म खूब उपलब्ध है, जिसे 20211 के नाम से भी जानते हैं। ये हाई यील्ड वाली है और किसानों में काफी डिमांड में है। इसका रेट 150 रुपये प्रति किलो है। सरसों की तरफ देखें तो चार किस्में लाई गई हैं – पूसा मस्टर्ड 28 जो सिर्फ 108 दिनों में तैयार हो जाती है, और बाकी तीन फुल टाइम वाली जैसे पूसा मस्टर्ड 30, पूसा विजय और पूसा सरसों 37 जो इसी साल लॉन्च हुई है। सरसों के बीज 135 रुपये प्रति किलो मिलेंगे। ये किस्में तेल की अच्छी क्वांटिटी देती हैं और बीमारियों से लड़ने में मजबूत हैं।
सब्जियों के बीज और किट
सब्जियों के किसानों के लिए भी अच्छी खबर है, यहां कई वैरायटी के बीज हैं और वेजिटेबल किट भी मिल रही है। छोटी-मोटी खेती या घरेलू इस्तेमाल के लिए ये परफेक्ट हैं। कुल मिलाकर, किसान भाइयों को सलाह है कि समय रहते पहुंचें, क्योंकि स्टॉक लिमिटेड है। अपने इलाके की मिट्टी और मौसम को ध्यान में रखकर किस्म चुनें, संस्थान के एक्सपर्ट्स से बात करें और बीज को सही तरीके से स्टोर करें।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture