फसल की खेती (Crop Cultivation)

मूंगफली की बढ़वार रुक जाए और पीली पड़े तो करें ये उपाय

11 जुलाई 2022, भोपाल: मूंगफली की बढ़वार रुक जाए और पीली पड़े तो करें ये उपायसमाधान: मूंगफली का यह रोजेट (गुच्छ रोग) मूंगफली का एक विषाणु (वाइरस) जनित रोग है। इसके प्रभाव से पौधे अति बौने रह जाते है साथ ही पत्तियों का रंग पीला पडऩा प्रारंभ हो जाता है। यह रोग सामान्य रूप से विषाणु फैलाने वाली माहो से फैलता है। इस रोग को फैलने से रोकने के लिए पौधों पर इमिडाक्लोप्रिड 1 मि.ली. को 3 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव कर दें। साथ ही फफूंदीनाशक कार्बेन्डाजिम 12 प्रतिशत एवं मेंकोजेब 63 प्रतिशत डब्ल्यू.पी. प्रति पंप में 30 ग्राम घोलकर पौधों की जड़ों में डालें ।

महत्वपूर्ण खबर: भारी बारिश में सोयाबीन किसान क्या करें

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement