IARI की सलाह: कम मौसम में मिट्टी परीक्षण और पोषक प्रबंधन से बढ़ेगी उत्पादकता
17 जून 2025, नई दिल्ली: IARI की सलाह: कम मौसम में मिट्टी परीक्षण और पोषक प्रबंधन से बढ़ेगी उत्पादकता – जब खेतों में कार्य कम होता है तब भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) ने किसानों को मिट्टी परीक्षण कराने की सलाह दी है। प्रमाणित प्रयोगशालाओं से मिट्टी परीक्षण कराने पर मिट्टी में मौजूद पोषक तत्वों की सटीक जानकारी मिलती है।
मिट्टी परीक्षण के आधार पर किसान आवश्यक उर्वरकों का संतुलित उपयोग कर सकते हैं। इससे पोषण की कमी या अधिकता दोनों से बचाव होता है और मिट्टी की गुणवत्ता बनी रहती है।
IARI का मानना है कि समय पर पोषण प्रबंधन दीर्घकालीन निवेश है। इससे फसल की पैदावार बढ़ती है और खेती टिकाऊ बनती है जिससे लागत भी कम होती है और पर्यावरणीय संतुलन भी बना रहता है।
IARI की इस सलाह का पालन कर किसान आने वाली फसलों के लिए अपनी जमीन को उपजाऊ और संतुलित रख सकते हैं।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: