फसल की खेती (Crop Cultivation)

मैं केले की काश्त करना चाहता हूं, क्या मुझे अनुदान की पात्रता है, किससे सम्पर्क करूं

  • सुभाष पाटीदार

5 मार्च 2022,  मैं केले की काश्त करना चाहता हूं, क्या मुझे अनुदान की पात्रता है, किससे सम्पर्क करूं –

समाधान: आपका प्रश्न सामयिक है केले के मृगबहार लगाने का समय आ रहा है आप केला लगा सकते हैं। स्थानीय सहायक संचालक उद्यानिकी के कार्यालय से सम्पर्क करके अनुदान इत्यादि के लिये मार्गदर्शन प्राप्त कर लें। तकनीकी के प्रमुख बिन्दु निम्नानुसार हैं।

Advertisement
Advertisement
  • जातियों में ड्वार्फ केवेन्डिश, रोबस्टा, टालकेवेन्डिस, ग्रेन्डनेन, हनुमान, सिन्दुरनी तथा गनदेवी इत्यादि।
  • अच्छे जल निथार वाली भूमि आवश्यक है। केले में जल की आवश्यकता अधिक होती है। इस कारण यथासंभव ड्रिप का उपयोग करना लाभदायक होता है।
  • पौध रोपण के लिये 45&45&45 से.मी. के गड्ढ़े तैयार करायें दूरी 1.50 से 1.50 से.मी. हो ।
  • प्रत्येक गड्ढे में 20 किलो गोबर खाद डालें साथ में 250 ग्राम यूरिया, 350 ग्राम सिंगल सुपर फास्फेट तथा 250 ग्राम म्यूरेट ऑफ पोटाश रोपण से 4-6 माह के भीतर डाला जाये।

महत्वपूर्ण खबर: मध्यप्रदेश में इजरायल के सहयोग से बनेंगे कृषि उत्कृष्टता केंद्र

Advertisements
Advertisement5
Advertisement