जिले में नींबू घास की खेती का बढ़ता रकबा
7 सितम्बर 2022, टीकमगढ़। जिले में नींबू घास की खेती का बढ़ता रकबा – कृषि विज्ञान केंद्र टीकमगढ़ एवं भारतीय समवेत औषध संस्थान जम्मू द्वारा नींबू घास की खेती को बढ़ावा देने के लिए ग्राम नन्नी टेहरी जिला टीकमगढ़ का चयन किया गया। विगत दिवस ग्राम नन्नी टेहरी में किसानों में जागरूकता सह प्रशिक्षण कार्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में के.व्ही.के. के डॉ. बी.एस. किरार प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. आर.के. प्रजापति, जयपाल छिगारहा और भारतीय समवेत औषध संस्थान जम्मू से डॉ. सभाजीत वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं सरपंच श्रीमती गायत्री शुक्ला, अशोक शुक्ला एवं कृषकों ने भाग लिया।
महत्वपूर्ण खबर:5 सितंबर इंदौर मंडी भाव, प्याज में एक बार फिर आया उछाल