फसल की खेती (Crop Cultivation)

केवीके झाबुआ में जैव विविधता संरक्षण पर कृषक मेला

23 मार्च 2021, झाबुआ ।  केवीके झाबुआ में जैव विविधता संरक्षण पर कृषक मेला – विलुप्त प्रजातियों के संरक्षण एवं संग्रहण हेतु देश एवं प्रदेश की विभिन्न फसलों की विलुप्त हो रही विशेष गुणों वाली किस्मों के संरक्षण हेतु कृषि विज्ञान केन्द्र, झाबुआ ने ”जैव विविधता संरक्षण पर गत सप्ताह ग्राम पंचखेरिया में एक दिवसीय कृषक मेले का आयोजन केवीके प्रमुख डॉ. आई.एस. तोमर के मार्गदर्शन में किया।

थांदला विधायक श्री वीरसिंह भूरिया एवं विशिष्ठ अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष, थांदला श्री गेंदालाल डामोर, वठ्ठार सरपंच श्री मांजु डामोर, पंचखेरिया सरपंच श्री मंगलिया कटारिया तथा पंचखेरिया व आस-पास के विभिन्न ग्रामों से 300 कृषक एवं महिलाएं व क्षेत्र के स्व-सहायता समूह उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement