आम मालफार्मेशन के प्रमुख लक्षण तथा कारण बतायें।
सुरेश मालवीय
08 मई 2024, नई दिल्ली: आम मालफार्मेशन के प्रमुख लक्षण तथा कारण बतायें। – आम मालफार्मेशन के बारे में वर्तमान तक कारण विशेष की जानकारी की पुष्टी नहीं हो सकी है। यह बीमारी उत्तरी भारत, विशेषकर पंजाब, दिल्ली, उत्तरप्रदेश में अधिक होती है। इन स्थानों पर 50 प्रतिशत तक हानि पाई गई है। इस विकृति में प्रमुख लक्षण निम्नानुसार देखे गये हैं।
द्य पुष्पगुच्छ से नर पुष्पों विकृत हो जाता है उसका सामान्य आकार बदल जाता है।
द्य पुष्प गुच्छों का समूह एक ठूठनुमा बन जाते हैं।
द्य ऐसे फूलों में फलन नहीं होता है।
द्य विकृत पुष्प गुच्छ पेड़ों पर लंबे समय तक बने रहते हैं।
द्य इस विकृति पर बहुत अर्से से अनुसंधान हो रहा है ताकि उसका कारण जाना जा सके एक बार कारण मालूम हो जाये तो उपचार भी सुझाये जा सकते हैं।
द्य कुछ कारणों में विभिन्न रखरखाव में विसंगति पोषक तत्वों का असंतुलित उपयोग, माईट फफूंद, वाईरस तथा पौधों में हार्मोन्स का असंतुलन से भी कुछ हो सकता है।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
To view e-paper online click below link: https://www.krishakjagat.org/kj_epaper/Detail.php?Issue_no=36&Edition=mp&IssueDate=2024-05-06
To visit Hindi website click below link:
To visit English website click below link: