17 सितम्बर 2025, नई दिल्ली: सितंबर में ये फसलें बोएं और कीटों से बचाएं, IARI की ये टिप्स बढ़ाएंगी पैदावार – मानसून की विदाई के साथ ही खेतों में नई ऊर्जा का दौर शुरू हो रहा है। भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) के कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों के लिए ताजा परामर्श जारी किया है, जिसमें मौसमी फसलों की बुवाई से लेकर कीटों और रोगों से बचाव की सटीक सलाह दी गई है। अगर आप भी उत्तर भारत के किसान हैं, तो ये टिप्स आपकी फसल की पैदावार को दोगुना कर सकती हैं और नुकसान से बचा सकती हैं। आइए, जानते हैं विस्तार से क्या कहते हैं विशेषज्ञ। अगेती मटर की बुवाई का सही समय इस मौसम में किसान अगेती मटर की बुवाई शुरू कर सकते हैं। IARI की सलाह है कि उन्नत किस्में जैसे पूसा प्रगति का इस्तेमाल करें। बुवाई से पहले बीजों को
आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें