डॉ. गौतम को यंग साइंटिस्ट अवार्ड
6 अप्रैल 2021, जबलपुर । डॉ. गौतम को यंग साइंटिस्ट अवार्ड – जवाहरलाल नेहरु कृषि विष्वविद्यालय के कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय के छात्र एवं गेस्ट फैकेल्टी डॉ. अविनाश कुमार गौतम को यंग साइंटिस्ट अवार्ड से नवाजा गया है। मध्यप्रदेष काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी भोपाल द्वारा विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में सम्पन्न 36 वें म.प्र. युवा वैज्ञानिक कांग्रेस में ‘‘कृषि विज्ञान में ट्रैक्टर चालित बीज-सह-उर्वरक ड्रिल के लिए दबावयुक्त एक्वा उर्वरक मीटरिंग इकाई के डिजाइन और विकास के लिए’’ उन्हें यह अवार्ड दिया गया है। साथ ही प्रथम पुरस्कार के रूप में 25 हजार रुपये भी प्रदान किये गए। प्रक्षेत्र यंत्र एवं शक्ति विभाग के प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉ. अतुल कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में उन्होंने अनुसंधान कार्य पूर्ण किया।
इस उपलब्धि पर कुलपति डॉ. प्रदीप कुमार बिसेन एवं अधिष्ठाता कृषि अभियांत्रिकी संकाय डॉं. आर.के. नेमा ने उन्हें आशीषित किया। वे श्रीमती ललिता गौतम एवं श्री एच.पी. गौतम के पुत्र हैं।