पुरस्कार एवं सम्मान (Awards And Recognition)

विजी को व्यंग्य का राष्ट्रीय सम्मान

25 दिसंबर 2021, भोपाल । विजी को व्यंग्य का राष्ट्रीय सम्मान – कृषि संचालनालय में पदस्थ श्री एस.वी. श्रीवास्तव ‘विजी’ को व्यंग्य लेखन के लिए ज्ञान चतुर्वेदी राष्ट्रीय व्यंग्य सम्मान से विभूषित किया गया। यह समारोह भोपाल के राज्य संग्रहालय सभागार में गत 12 दिसम्बर को आयोजित किया गया। आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री संतोष चौबे की अध्यक्षता, विख्यात साहित्यकार श्री पंकज सुबीर के मुख्यातिथ्य तथा पद्मश्री सम्मान से अलंकृत डॉ. ज्ञान चतुर्वेदी की विशेष उपस्थिति में आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम में वर्ष 2021 के लिए विजी श्रीवास्तव को और वर्ष 2020 के लिए कोटा के व्यंग्यकार श्री अतुल चतुर्वेदी को यह सम्मान दिया गया। पुरस्कार स्वरूप सम्मानपत्र, ट्रॉफी, 15 हजार रुपए की राशि आदि भेंट की गई। दोनों व्यंग्यकारों के कृतित्व और उल्लेखनीय रचनाओं का उल्लेख भी किया गया।

इस अवसर पर देश के कई राज्यों से आए व्यंग्यकारों ने रचना पाठ भी किया। इनमें प्रमुख रूप से श्री कैलाश मण्डलेकर, श्री शांतिलाल जैन, श्री जवाहर कर्नावट, डॉ. साधना बलवटे, श्री अनुज खरे, श्री प्रमोद ताम्बट, श्री सुदर्शन सोनी, श्री जगदीश ज्वलन्त, श्री तीरथ सिंह खरबंदा, श्री सुनील जैन, श्री मुकेश जोशी , डॉ हरीश सिंह, श्री मलय जैन, श्री गोकुल सोनी, श्री शरद उपाध्याय, श्री शशांक भारतीय, श्री विवेक रंजन श्रीवास्तव, श्री प्रेमचंद द्वितीय, श्री कमल किशोर दुबे, श्री आशीष दशोत्तर, ऋषभ जैन, ए. जयजीत आदि ने व्यंग्य रचनाओं का पाठ किया।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement