पुरस्कार एवं सम्मान (Awards And Recognition)

श्री शाह महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रबंध निदेशक और सीईओ नियुक्त

6 अप्रैल 2021, मुंबई । श्री शाह महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रबंध निदेशक और सीईओ नियुक्त – महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने श्री अनीष शाह को अपना प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। इसके पूर्व वे कंपनी के उप प्रबंध निदेशक और समूह मुख्य वित्त अधिकारी रहे हैं। उन्होंने दो अप्रैल, 2021 से अपना नया पद संभाल लिया है। कंपनी ने कहा है कि श्री शाह महिंद्रा समूह के सभी कारोबार के लिए जिम्मेदार होंगे।

कंपनी के अनुसार नवंबर में आनंद महिंद्रा के गैर-कार्यकारी चेयरमैन की भूमिका में आने के बाद श्री शाह महिंद्रा समूह के पहले पेशेवर प्रबंध निदेशक एवं सीईओ होंगे, जिनके पास महिंद्रा समूह के कारोबार की पूरी निगरानी और दायित्व होगा।

Advertisement
Advertisement

वर्तमान प्रबंध निदेशक एवं सीईओ श्री पवन गोयनका अपने मौजूदा पद और महिंद्रा के निदेशक मंडल से दो अप्रैल, 2021 से सेवानिवृत्त हो गए।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement