एग्रीटेक्निका 2025 में TAFE ने लॉन्च किया हाइब्रिड ट्रैक्टर EVX75
11 नवंबर 2025, नई दिल्ली: एग्रीटेक्निका 2025 में TAFE ने लॉन्च किया हाइब्रिड ट्रैक्टर EVX75 – एग्रीटेक्निका 2025 में, दुनिया के प्रमुख ट्रैक्टर निर्माताओं में से एक टीएएफई – ट्रैक्टर्स एंड फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड ने अपना नया इलेक्ट्रिक हाइब्रिड ट्रैक्टर TAFE EVX75 पेश किया। इसी के साथ कंपनी ने यह भी घोषणा की कि उसका TAFE EV28 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर “ट्रैक्टर ऑफ द ईयर (TOTY) 2026” अवार्ड के सस्टेनेबल ट्रैक्टर कैटेगरी में फाइनलिस्ट चुना गया है।
EVX75 के साथ, TAFE ने अपना विजन गाइडेंस सिस्टम और नई ट्रैक्टर रेंज भी प्रदर्शित की, जिसमें 100 एचपी ट्रैक्टर (TAFE 1015) नए केबिन के साथ, 74 एचपी फ्रूट और ऑर्चर्ड ट्रैक्टर (TAFE 7515 GE) और कंपैक्ट यूटिलिटी सीरीज, 65 एचपी (TAFE 6065) शामिल हैं। ये ट्रैक्टर यूरोपीय किसानों की विविध जरूरतों और कार्य स्थितियों को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं।
TAFE अब केवल ट्रैक्टर निर्माता न रहकर एक फार्म सॉल्यूशन कंपनी के रूप में विकसित हो रही है। कंपनी का लक्ष्य सब-100 हॉर्सपावर सेगमेंट में अपनी स्थिति को और मजबूत करना है। इसके लिए TAFE सटीक कृषि तकनीक (Precision AgTech), ऑटोमेशन और वैकल्पिक ऊर्जा प्रणालियों में निवेश कर रही है, जिससे वैश्विक बाजारों में किसानों को बेहतर समाधान मिल सके।
डॉ. लक्ष्मी वेणु, वाइस चेयरमैन – TAFE ने कहा, “पिछले 65 वर्षों से TAFE ने इंजीनियरिंग, विश्वसनीयता और गुणवत्ता के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है और दुनियाभर के ग्राहकों का विश्वास जीता है। 80 से अधिक देशों में संचालन के साथ, हम किसानों के लिए निरंतर नए और भरोसेमंद समाधान विकसित कर रहे हैं।”
मल्लिका श्रीनिवासन, चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर – TAFE ने कहा, “TAFE का लक्ष्य वैश्विक स्तर पर सब-100 एचपी सेगमेंट में अग्रणी बनना है, जो विश्व का सबसे बड़ा वॉल्यूम कैटेगरी है। हमारी अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति को बढ़ाना, ‘कल्टिवेटिंग द वर्ल्ड’ की हमारी सोच के अनुरूप है, जिसके तहत हम किसानों के लिए सुलभ और टिकाऊ मशीनीकरण समाधान उपलब्ध कराने के लिए कार्य कर रहे हैं। कंपनी प्रिसिजन एग्रीटेक, स्मार्ट फार्मिंग, ऑटोमेशन, इलेक्ट्रिफिकेशन और वैकल्पिक ऊर्जा तकनीकों में निवेश कर रही है और स्टार्ट-अप व शैक्षणिक संस्थानों के साथ सहयोग कर भविष्य उन्मुख उत्पाद विकसित कर रही है।”
हाइब्रिड ट्रैक्टर TAFE EVX75
TAFE EVX75 में 75 एचपी का हाइब्रिड पावरट्रेन है, जिसमें EU Stage V डीजल इंजन और 400 वोल्ट इलेक्ट्रिक बैटरी सिस्टम का संयोजन है। यह डुअल पावरट्रेन ट्रैक्टर को शून्य उत्सर्जन वाले इलेक्ट्रिक मोड और हाइब्रिड मोड दोनों में संचालित करने की सुविधा देता है, जिससे ईंधन की बचत और परिचालन में लचीलापन मिलता है। यह मॉडल कम उत्सर्जन और परिचालन लागत प्रदान करते हुए वैश्विक कृषि में प्रदर्शन मानकों को बनाए रखता है।
EVX75 में लिक्विड-कूल्ड हाई-वोल्टेज सिस्टम, 3-स्पीड ट्रांसमिशन (40 किमी/घंटा तक की गति), HVAC केबिन, इलेक्ट्रो-हाइड्रॉलिक रियर लिफ्ट, और स्वतंत्र PTO शामिल हैं। इसकी हाई-फ्लो हाइड्रॉलिक प्रणाली और ऑटोमेशन-रेडी तकनीक इसे विभिन्न कृषि और यूटिलिटी कार्यों के लिए उपयुक्त बनाती है।
यूटिलिटी सीरीज – TAFE 1015
TAFE 1015 कंपनी का 100+ एचपी श्रेणी में प्रवेश मॉडल है। इसमें 103 एचपी EU Stage V इंजन, 30F + 15R पावर शटल ट्रांसमिशन, और 4000 किलोग्राम की लिफ्ट क्षमता है। इस मॉडल में क्लाइमेट-कंट्रोल्ड केबिन दिया गया है, जो लंबे कार्य समय के दौरान ऑपरेटर के लिए आराम और उत्पादकता सुनिश्चित करता है।
कंपैक्ट सीरीज – TAFE 6065
TAFE 6065 सीरीज में 65 एचपी Stage V इंजन है, जो हाइड्रोस्टैटिक या मैकेनिकल शटल ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ उपलब्ध है। इसका हल्का चेसिस मिट्टी के सघनन को कम करता है और इसे बगीचों, अंगूर के बागों और नगर निगम कार्यों के लिए अधिक सुगम बनाता है। इसमें फुल-फ्रेम केबिन दिया गया है और इसका एक वेरिएंट कैटेगरी IV में भी उपलब्ध है।
फ्रूट और ऑर्चर्ड सीरीज – TAFE 7515 GE
TAFE 7515 GE एक लो-प्रोफाइल, नैरो-ट्रैक ट्रैक्टर है, जिसे अंगूर के बागों, फल फार्मों और पहाड़ी इलाकों के लिए विकसित किया गया है। इसमें 74 एचपी Stage V इंजन, संतुलित ग्राउंड क्लीयरेंस, और कम टर्निंग रेडियस है, जिससे यह सीमित स्थानों और पेड़ों की छाया के नीचे काम करने के लिए उपयुक्त है।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

