एग्रोविज़न 2025 में सोनालिका ने पेश किया CNG/CBG ट्रैक्टर
24 नवंबर 2025, नई दिल्ली: एग्रोविज़न 2025 में सोनालिका ने पेश किया CNG/CBG ट्रैक्टर – सोनालिका ट्रैक्टर्स ने नागपुर में आयोजित 16वें एग्रोविज़न में अपना पहला CNG/CBG ट्रैक्टर प्रदर्शित किया, जिससे भारतीय कृषि में कम-लागत और स्वच्छ ऊर्जा आधारित विकल्पों को बढ़ावा देने की दिशा में कंपनी की पहल और मजबूत हुई। यह प्रदर्शन केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी और केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में हुआ।
स्वच्छ ईंधन पर केंद्रित पहल
नया मॉडल सरकार की SATAT और गोबरधन जैसी पहलों के अनुरूप पेश किया गया है, जिनका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में बायोगैस आधारित स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ाना है। यह ट्रैक्टर भारी-भरकम ढुलाई कार्यों के लिए तैयार किया गया है, जिसमें टॉर्क, टिकाऊपन और कम संचालन लागत पर ध्यान दिया गया है।
तकनीकी विशेषताएँ
सोनालिका का CNG/CBG ट्रैक्टर 2000 RPM इंजन से संचालित होता है और इसमें 12+3 कॉन्स्टेंट मेष ट्रांसमिशन के साथ साइड-शिफ्ट गियर सिस्टम दिया गया है। मॉडल में 14.9×28 रियर टायर और कुल 40 किलोग्राम CNG/CBG ईंधन क्षमता (14 किग्रा + 27 किग्रा) है, जिससे बार-बार रिफ्यूलिंग की आवश्यकता कम होती है। एग्रोविज़न 2025 में कंपनी ने ट्रांसपोर्ट उपयोग के लिए एक ट्रैक्टर–ट्रॉली संयोजन भी प्रदर्शित किया, जिसे ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से विकसित हो रहे CNG ढांचे के साथ उपयोग किया जा सकेगा।
इंटरनेशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड के संयुक्त प्रबंध निदेशक रमन मित्तल ने कहा कि कंपनी भारतीय कृषि को स्वच्छ और आर्थिक रूप से सुलभ ईंधन विकल्पों की ओर ले जाने पर केंद्रित है। उन्होंने बताया कि CNG/CBG ट्रैक्टर कम संचालन लागत, बेहतर परिवहन क्षमता और स्वच्छ ईंधन प्रणाली के साथ किसानों को आधुनिक विकल्प प्रदान करेगा, साथ ही कार्बन उत्सर्जन में कमी में भी योगदान देगा।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


