एग्रीकल्चर मशीन (Agriculture Machinery)

क्या आप किसान होकर नया ट्रैक्टर खरीदने की योजना बना रहे है तो यह जानकारी महत्वपूर्ण है

25 दिसंबर 2025, भोपाल: क्या आप किसान होकर नया ट्रैक्टर खरीदने की योजना बना रहे है तो यह जानकारी महत्वपूर्ण है – जनवरी के महीने में यदि किसान नया ट्रैक्टर खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आयशर  कंपनी के ट्रैक्टर आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं, क्योंकि आयशर ट्रैक्टर अपनी मजबूती और दमदार इंजन के लिए जाने जाते हैं.

Advertisement1
Advertisement

अगर किसान आयशर कंपनी के इस 40 एचपी श्रेणी का दमदार 4WD ट्रैक्टर को खरीदते हैं, तो काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. यह ट्रैक्टर 3 सिलेंडर और 2500 सीसी इंजन भमता के साथ बेहतर पावर माइलेज देने में सक्षम है, जिससे खेतों में काम करना आसान हो जाता है. साथ ही यह ट्रैक्टर 1650 किलोग्राम की उठाने की क्षमता रखता है और रोटावेटर, कल्टीवेटर और हैवी इम्प्लीमेंट्स के साथ यह बेहतरीन प्रदर्शन करता है.

कीमत- इस ट्रैक्टर की शुरुआती कीमत लगभग ₹7.91 लाख (एक्स-शोरूम) बीच है.

जिन किसानों की बड़ी जमीन है उनके लिए यह ट्रैक्टर भरोसेमंद साबित हो सकता है. कृषि कार्यों के लिए यह बेहद ही उपयुक्त 45 एचपी पावर रेंज वाला यह ट्रैक्टर जिसमें 8 फॉरवर्ड 2 रिवर्स गियर, 1650 किलोग्राम हाइड्रोलिक लिफ्ट क्षमता के साथ आता है, जिसके द्वारा बड़ी जोत और ढुलाई आसानी से की जा सकती है.

कीमत- ट्रैक्टर के इस मॉडल को किसान ₹6.50 लाख से ₹7.09 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच खरीद सकते हैं.

Advertisement8
Advertisement

किसानों के लिए Eicher 333 Super Plus ट्रैक्टर एक शानदार विकल्प है. इस ट्रैक्टर में किसानों को 3-सिलेंडर, 2365 CC का दमदार सिम्पसन इंजन, जो 36 HP पावर और बेहतर टॉर्क देगा. वहीं, उन किसानों के लिए यह ट्रैक्टर सही विकल्प है, जो 2WD ट्रैक्टर चाहते हैं, जो फसल की तैयारी से लेकर ढुलाई तक के सभी कामों में सहायता कर सकें.

Advertisement8
Advertisement

कीमत- आयशर 333 सुपर प्लस ट्रैक्टर की कीमत भारत में मॉडल और फीचर्स के आधार पर लगभग ₹ 5.73 लाख से ₹ 6.35 लाख के बीच में है.

आइशर 557 4WD प्राइमा जी3 50 एचपी मॉडल कठिन खेती के लिए आदर्श है. इस ट्रैक्टर की किसान भाई अगर खरीदारी करते हैं, तो उन्हें 50 एचपी, 3-सिलेंडर वाला ट्रैक्टर अपनी 4-व्हील ड्राइव, डुअल क्लच, पावर स्टीयरिंग के साथ मिलेगा और इस ट्रैक्टर की खासियत है कि यह 2100 किलोग्राम उठाने की क्षमता के लिए जाना जाता है. यह उन किसानों के लिए बेहतरीन विकल्प है जिन्हें गीले खेतों में कर्षण व शक्ति की जरुरत होती है.

कीमत- आइशर 557 4WD प्राइमा जी3 (50 एचपी) की कीमत किसानों को ₹9.06 लाख से ₹9.68 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच में मिल सकती है.

आइशर 551 सुपर प्लस ट्रैक्टर किसानों के बीच काफी लोकप्रिय है, जिसमें 3300 सीसी इंज, पावर स्टीयरिंग मिलेगा और इसके अलावा किसान जुताई, रोटावेटर, थ्रेसिंग और ढुलाई  जैसे विविध कार्यों को आसानी से कर सकते हैं. यह ट्रैक्टर मजबूत टॉर्क और लगभग 2100 किलोग्राम भार उठाने की क्षमता प्रदान करता है. यही कारण है कि इस ट्रैक्टर की मार्किट में मांग अधिक रहती है.

कीमत-  किसान भाई अगर आयशर 551 सुपर प्लस ट्रैक्टर की खरीदारी करते हैं, तो वह इसे ₹7.28 लाख से ₹7.75 लाख की कीमत पर लें सकते हैं.

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement3
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements
Advertisement5
Advertisement