एग्रीकल्चर मशीन (Agriculture Machinery)

सीएनएच ने पेश किया 2.8 लीटर ट्रेम वी इंजन, अब भारत में ही होगा उत्पादन

सीएनएच ने लॉन्च किया ‘मेड-इन-इंडिया’ ट्रेम वी इंजन, ग्रेटर नोएडा प्लांट में शुरू हुआ उत्पादन

10 फ़रवरी 2025, नई दिल्ली: सीएनएच ने पेश किया 2.8 लीटर ट्रेम वी इंजन, अब भारत में ही होगा उत्पादन – सीएनएच ने अपने नए इंजन प्लांट में उत्पादन शुरू करने की घोषणा की है, जो कंपनी के नवाचार और स्थानीयकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह अत्याधुनिक प्लांट 2.8 लीटर ट्रेम वी(TREM V) इंजन (F28) का निर्माण कर रहा है, जिसे बेहतरीन प्रदर्शन और दक्षता के साथ कंपनी के उत्पादों को शक्ति देने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह ग्लोबल इंजन भारत में लोकलाइज कर भारतीय बाजार के लिए मजबूत और विश्वसनीय समाधान प्रदान करेगा।

सीएनएच इंडिया के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर, नरिंदर मित्तल ने कहा, “ग्रेटर नोएडा स्थित अत्याधुनिक इंजन प्लांट से 2.8 लीटर ट्रेम वी इंजन का लॉन्च हमारी ‘मेक इन इंडिया’ प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह न केवल हमारे उत्पाद पोर्टफोलियो को मजबूत करेगा, बल्कि नवाचार और स्थायी उत्पादकता के प्रति सीएनएच की प्रतिबद्धता को भी दोहराएगा। हमारा लक्ष्य विश्वसनीय, कुशल और पर्यावरण-अनुकूल पावरट्रेन समाधान विकसित करना है, जो उद्योग में नए मानक स्थापित करेगा।”

Advertisement
Advertisement

यह नया 2.8 लीटर इंजन FPT इंडस्ट्रियल (Iveco ग्रुप की पावरट्रेन शाखा) द्वारा सीएनएच को लाइसेंस प्राप्त है, जो दोनों कंपनियों के बीच नवाचार और स्थिरता की दिशा में मजबूत साझेदारी को दर्शाता है। यह इंजन कॉम्पैक्ट डिज़ाइन के साथ आता है, जिससे वाइब्रेशन कम होता है और ईंधन दक्षता बेहतर होती है। सीएनएच की 60 एकड़ में फैली ग्रेटर नोएडा सुविधा के तहत 7,000 वर्ग मीटर में निर्मित यह अत्याधुनिक इंजन प्लांट सालाना 20,000 यूनिट तक उत्पादन करने की क्षमता रखता है। फिलहाल, 2.8 लीटर F28 ट्रेम वी इंजन निर्माण उपकरणों के लिए (CEV V नॉर्म्स के तहत) बनाया जा रहा है, लेकिन कृषि क्षेत्र में इसे तब शामिल किया जाएगा जब भारत में ट्रेम वी उत्सर्जन मानदंड लागू होंगे।

यह आधुनिक प्लांट डिजिटल और AI-आधारित तकनीकों से लैस है, जिसमें एडवांस्ड ऑपरेटर गाइडेंस सिस्टम और रोबोटिक कंपोनेंट क्लीनिंग जैसी सुविधाएं शामिल हैं, जिससे उच्च गुणवत्ता और दक्षता सुनिश्चित की जा सके।

Advertisement8
Advertisement

सीएनएच इंडिया पिछले 25 वर्षों से ‘मेड-इन-इंडिया’ मॉडल के तहत विश्वस्तरीय उत्पाद तैयार कर रहा है। भारत में कंपनी केस आईएच, न्यू हॉलैंड और CASE Construction Equipment ब्रांड के तहत कार्यरत है, साथ ही सीएनएच कैपिटल और ग्लोबल टेक्नोलॉजी सेंटर के जरिए वित्तीय और तकनीकी सेवाएं भी प्रदान कर रही है।

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement