Uncategorized

समस्या – एलोवेरा की खेती करना चाहता हूं, जानकारी दीजिये।

– गोविन्द कुमार, मो. 8545987235

समाधान – एलोवेरा की खेती विभिन्न प्रकार की जलवायु तथा  भूमियों में की जा सकती है, परंतु पाले को यह सहन नहीं कर पाती। इसकी आई.सी.111267, 111269, 111271, 111279, 111280, 111266, 111267, 111272, 111277,111280, एबी-1, एबी 8, एबी 23, एबी 46 प्रमुख किस्में हैं। इसके जड़ाकुंरों या प्रकंद कटिंग 50&30 से.मी. की दूरी पर लगाई जाती हैं। इसके लिये 15 से 20 टन गोबर खाद प्रति हेक्टर रोपाई के पूर्व देनी चाहिये। इसको 50 किग्रा. नत्रजन, 50 किलो फास्फोरस तथा 50 किलो पोटाश की प्रति हेक्टर आवश्यकता होती है। इसकी पत्तियों की उपज 40-45 टन प्रति हेक्टर प्राप्त हो जाती है।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement