Uncategorized

रिलायंस फाउंडेशन के सहयोग से बैल हुआ स्वस्थ

छिंदवाड़ा। रिलायंस फाउंडेशन की ग्रामीण क्षेत्र में सामाजिक एवं कृषि विकास के लिये की जा रही गतिविधियों से अनेक ग्रामीण लाभान्वित हो रहे हैं। जिले के ग्राम थावरी के लघु कृषक श्री लक्ष्मण धुर्वे भी ऐसे ही एक ग्रामीण हैं। जिनके कैंसर ग्रस्त बैल को फाउंडेशन द्वारा आयोजित पशु चिकित्सा शिविर में सही समय पर उचित उपचार मिलने से स्वस्थ किया जा    सका है।
श्री धुर्वे का जीविकोपार्जन का साधन 5 एकड़ कृषि भूमि व कुछ पशुधन ही है। श्री धुर्वे के अनुसार फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने शिविर के अलावा भी घर पर पशु चिकित्सक के साथ आकर बैल का इलाज किया व देखभाल संबंधी उचित सलाह ही जिसके कारण अब उनका बैल    स्वस्थ है।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement