तरबूज व खरबूज को खाद की कितनी मात्रा व कब देनी चाहिए।
समाधान – तरबूज व खरबूज की अच्छी फसल लेने के लिये लगभग वही आवश्यकतायें रहती हैं जो कद्दूवर्गीय सब्जियों के लिये रहती है। इसके लिये 250 क्विंटल अच्छी सड़ी गोबर खाद के साथ 80 किलोग्राम फास्फोरस तथा पोटाश 40 किलोग्राम प्रति हेक्टर लगेगा। गोबर खाद, नत्रजन की आधी मात्रा व फास्फोरस तथा पोटाश की पूरी मात्रा, बीज बोने के पूर्व थालों में अच्छी तरह मिलाकर लें।
- नत्रजन की बची 40 किलो मात्रा को दो बार 20-20 किलो बुआई के 30 व 50 दिन बाद फूल आने के समय दे।
- तरबूज व खरबूज लगाने के पूर्व मिट्टी जांच द्वारा देख लें कि आपके खेत में बोरोन की कमी तो नहीं है। बोरोन फूल तथा फलों के बनने व उनके विकास के लिए महत्वपूर्ण तत्व है।
– प्रेमस्वरूप पाटीदार, सिवनी-मालवा
Advertisement
Advertisement
नाइट्रोजन के प्रमुख उर्वरक कौन से हैं और उनमें नाइट्रोजन की मात्रा कितनी है
Advertisement8
Advertisement

