Uncategorized

श्री कृषि मंदिर का शुभारम्भ

(रामस्वरूप लोवंशी)
नसरूल्लागंज। विगत वर्षों से किसानों की सेवा कर रहे श्री कृषि मंदिर के संचालक श्री महेन्द्र विश्वकर्मा ने क्षेत्र के किसानों के लिए एक नये बीज संस्थान का शुभारंभ गत 18 मई को किया।


मार्केटिंग सोसायटी काम्पलेक्स स्थित इस संस्थान का शुभारंभ सोसायटी के अध्यक्ष श्री अमर सिंह पवार ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम में स्मार्ट केम टेक्नालॉजी के एरिया मैनेजर डॉ. विष्णु तिवारी, विकास एग्रो एजेंसी टिमरनी के संचालक सर्वश्री लालू गुर्जर, सिंजेन्टा से सुशील कौरव, क्रिस्टल क्रॉप प्रोटेक्शन से यशवंत पटेल, खातेगांव से प्रेमनारायण मालवीय के साथ मोर सिंह दरबार, जयप्रकाश शर्मा, बसंत यादव, भीम सिंह भाटी, सुरेन्द्र राजपूत, भगवान सिंह गौर, अनार सिंह पवार सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के कृषक बंधु उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन लवकुश पटेल ने किया।

Advertisement
Advertisement

 

Advertisements
Advertisement5
Advertisement