Uncategorized

अब तक गेहूं की खरीदी 70 लाख टन से अधिक

Share

चना, मसूर और सरसों की खरीदी जारी

भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि समर्थन मूल्य पर चना, मसूर और सरसों की खरीदी 9 जून तक की जायेगी। आवश्यकता होने पर इसके बाद भी जारी रखी जाएगी।
प्रदेश में अब तक समर्थन मूल्य पर गेहूं, चना, मसूर और सरसों का 82 लाख 28 हजार 258 मीट्रिक टन उपार्जन किया गया है। कुल उपार्जन में गेहूँ का 70 लाख 58 हजार 488 मीट्रिक टन रिकार्ड उपार्जन हुआ है। प्रदेश में 2933 उपार्जन केन्द्रों पर गेहूं उत्पादक 9 लाख 24 हजार 156 किसानों से उपार्जन किया गया है।
संचालक खाद्य श्री श्रीमन शुक्ल ने बताया कि 596 उपार्जन केन्द्रों पर 4 लाख 98 हजार 586 किसानों से चना, मसूर और सरसों का 11 लाख 69 हजार 770 मीट्रिक टन रिकार्ड उपार्जन किया गया है।
अब तक प्रदेश में उपार्जन केन्द्रों पर 4 लाख 22 हजार 904 किसानों से 9 लाख 79 हजार 942 मीट्रिक टन चना, 95 हजार 770 किसानों से एक लाख 28 हजार 659 टन मसूर और 33 हजार 456 किसानों से 61 हजार 168 मीट्रिक टन सरसों का उपार्जन किया गया है।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *