रिलायंस फाउंडेशन की सूचना सेवा से
किसानों की हो रही आय दोगुनी
श्याम लाल कछवाहा ने बताया कि विगत वर्ष प्याज की खेती में नुकसान को देखते हुए उन्होने इस बार हेल्प लाईन नम्बर पर बात करके दिये गए मार्गदर्शन के आधार पर प्याज की रोपणी लगाने से पहले ट्राईकोडरमा नामक दवा से पौध एवं भूमि उपचार किया था जिससे इस बार प्याज की फसल में किसी तरह का रोग नहीं लगा। फसल स्वस्थ रही है जिससे इस बार उत्पादन में लगभग दोगुना लाभ हुआ है।
उसी तरह ग्राम-बांकी तहसील शहपुरा डिंडौरी के किसान हरिश्वर साहू ने हेल्प लाईन नम्बर पर फोन लगाकर कर हर साल चना एवं मसूर में उगरा या उकठा रोग होने की समस्या बताई एवं परामर्श के रूप बीज एवं भूमि उपचार की सलाह दी गई, उपचार के लिए ट्राईकोडरमा नामक दवा की जानकारी दी गई। रिलायंस फांउडेशन के जिला प्रबंधक जुबिन मेथ्यू ने सभी किसानों से रिलायंस फांउडेशन की सूचना सेवा के हेल्पलाईन नम्बर, कृषि समाचार पत्रों में प्रकाशित जानकारी तथा रेडियो कार्यक्रम से जानकारी लेकर खेती-बाड़ी, पशुपालन को लाभ का धंधा बनाने का आग्रह किया है।


