Uncategorized

रिलायंस फाउंडेशन सूचना सेवा से हुआ लाभ

Share

जबलपुर। रिलायंस फाउंडेशन के सूचना सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत दी गई जानकारी से किसान बलराम केवट ग्राम हृदय नगर तहसील सिहोरा जिला जबलपुर ने लाभ अर्जित किया। वे बताते हैं कि रिलायंस फाउंडेशन के द्वारा हमारे क्षेत्र में वीडियो काफ्रेंस ट्रेनिंग कार्यक्रमों का संचालन विगत दो वर्ष पहले किया गया जा रहा है। जिसमें विशेषज्ञों द्वारा हमारे गांव में आकर लाख उत्पादन से जुड़ी हुई बारीकियों के बारे में बताया गया था। विगत वर्ष इसी कार्यक्रम से प्रेरित होकर लाख का उत्पादन करके लगभग 6,000 रूपये की लाख का विक्रय किया था। मैं रिलायंस फाउंडेशन की ध्वनि संदेश और किसान संदेश रेडियो विविध भारती को भी सुनता हूँ । रिलायंस फाउंडेशन के द्वारा प्रदान की गई जानकारी का पुन: प्रयोग करके मैंने पलाश के पेड़ों से इस बार भी लाख का उत्पादन किया है जिसमें 60-70 किलो लाख इस बार उत्पादित हुई है। यह मेरे लिए बहुत ही खुशी की बात है क्योंकि, लाख उत्पादन करने मेें यह मेरी सफलता का दूसरा वर्ष है। इस समय लाख मंडी में प्रति किलो लाख की कीमत 100 रूपये है। रिलायंस फाउंडेशन के माध्यम से आयोजित कार्यक्रमों में उपस्थित होकर मैंने विगत दो वर्षो से लाख का उत्पादन किया है जो मेरी लिए लाभकारी है। इस बार मैं सभी किसानों को लाख उत्पादन करने के लिए प्रेरित करूंगा एवं आने वाले वर्ष में लाख का ज्यादा उत्पादन करके अपनी आर्थिक स्थति को मजबूत करूॅगा। रिलायंस फाउंडेशन के माध्यम से दिया गया हेल्प लाईन नम्बर 1800 419 8800 को अन्य किसान भाई भी डिजिटल माध्यम से जानकारी प्राप्त कर देश को एक डिजिटली सोसाईटी में तब्दील कर भारत को एक नया रूप दे सकते हंै।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *