Uncategorized

समस्या- क्या इस मौसम में फ्रेंचबीन लगा सकते हैं। कौनसी जाति कितना खाद देना पड़ेगा।

Share

– चन्दन चौधरी, छिंदवाड़ा
समाधान- फ्रेन्चबीन राजमा बहुत ही पौष्टिक लाभदायक सब्जी फसल है जिसे आप लगा सकते हैं। परंतु निम्न तकनीकी अपनाकर।

  • प्राय: सभी प्रकार की भूमि में पैदा किया जा सकता है अच्छी जल निथार वाली काली मिट्टी अधिक उपयुक्त है।
  • प्रमुख किस्मों में पूसा पार्वती, पंत अनुपमा आदि।
  • झाड़ीदार किस्म का 90 किलो बीज/हे. की दर से डालें। बेलनुमा जाति का 25-30 किलो/हे. की दर से उपयोग करें।
  • बीज का उपचार 2 ग्राम थाईरम/किलो बीज से करें। इसके अलावा रायजोबियम कल्चर 5 ग्राम/ किलो के हिसाब से बीज में मिलायें।
  • बुआई सितम्बर -अक्टूबर का प्रथम सप्ताह।
  • कतार से कतार 60 से.मी. तथा बीज से बीज 30 से.मी. पर बुआई की जाये।
  • 100 किलो गोबर खाद भूमि में मिलायें। इसके अलावा 87 किलो यूरिया 134 किलो सिंगल सुपर फास्फेट तथा 100 किलो म्यूरेट ऑफ पोटाश/हे. की दर से डालें।
  • सिंचाई 10-15 दिनों के अंतराल पर करें।
Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *