जीएसएफसी कर रही पूरे प्रदेश में किसानों को जागरुक
भोपाल। गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लि. (जीएसएफसी), जो कि गुजरात सरकार का एक उपक्रम है और पिछले 6 दशकों से किसानों की सेवा में सरदार ब्रांड का उर्वरक उपलब्ध कराता है, ने किसानों को मिट्टी में क्षीण हो रहे तत्वों व सही खाद के उचित उपयोग को बढ़ावा देने के लिए मध्यप्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में आगामी खरीफ से पहले किसान जागरुकता कैंपेन कर किसान गोष्ठियां आयोजित की। जिसके पहले चरण में ग्वालियर व जबलपुर में तीन-तीन दिन का कैंपेन समाप्त हुआ। जिसके तहत प्रतिदिन 2-2 बड़ी किसान गोष्ठियों का आयोजन किया गया जिसमें 150-200 किसान बंधु शामिल हुए। वाहन द्वारा गांव-गांव तक जाकर किसानों से संपर्क कर जागरुक किया गया।