Uncategorized

समस्या- क्या बाजरा हमारे क्षेत्र में पैदा किया जा सकता है. कौन सी जाति कितना बीज, उर्वरक विस्तार से बतलायें.

विनायक राव, मुलताई
समाधान -बाजरा एक कम वर्षा में सफलता से पैदा की जाने वाली फसल है. मुलताई में वर्षा अच्छी होती है परन्तु वहां की भूमि में मूंगफली, ज्वार हो जाती है. बाजरा भी हो जायेगा. आप निम्न उपाय करें.

  • जातियों में एच.एस.वी. 50, 60 तथा 68, वी.के. 560, जे.वी.एच.1, आई.सी.एम.एच. 356 एवं पी.एच.वी. 25 है.
  • बुआई जून-जुलाई में वर्षा रुकने पर करें.
  • 130 किलो यूरिया, 175 किलो सिंगल सुपर फास्फेट तथा 50 किलो म्यूरेट आफ पोटाश प्रति हेक्टेयर दें.
  • निंदाई-गुड़ाई के साथ विरलीकरण तथा खाली स्थान में भराई कार्य भी करें.
  • कटाई अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में करें.
Advertisements
Advertisement5
Advertisement