Uncategorized

सल्फर उत्पादन में सल्फर मिल्स का एकाधिकार

कम्पनी से अधिकृत वितरक-विक्रेता ही कर सकेंगे बिक्री

इन्दौर। सल्फर मिल्स लि., मुम्बई को 90 प्रतिशत डब्ल्यूडीजी और 80 प्रतिशत डब्ल्यूडीजी सल्फर उत्पादन तकनीक का पेटेन्ट मिल चुका है। यह पेटेन्ट लगभग 10 वर्ष बाद मिला है। कम्पनी ने इस तकनीक को इजाद करने के बाद इस तकनीक को पेटेन्ट कराने के लिए लगभग 10 वर्ष पहले आवेदन किया था। कम्पनी के जोनल मैनेजर श्री सुरेन्द्र शर्मा ने कृषक जगत को बताया कि कम्पनी को इस तकनीक का पेटेन्ट मिल जाने के बाद अब कोई भी कम्पनी इस उत्पाद का कॉपीराइट नहीं कर सकेगा। साथ ही कम्पनी के वितरक-विक्रेताओं के अलावा कोई दूसरी कम्पनी इस उत्पाद की बिक्री नहीं कर सकेगी। इस पेटेन्ट के मिल जाने के बाद 90 प्रतिशत डब्ल्यूडीजी और 80 प्रतिशत डब्ल्यूडीजी सल्फर उत्पादन व बिक्री में कम्पनी का एकाधिकार हो गया है। गौरतलब है कि कम्पनी किसानों को कोसावेट फर्टिस 90 प्रतिशत डब्ल्यूडीजी, कोसावेट डीएफ, कोसामिल गोल्ड ब्रांड के नाम से अपने उत्पाद मुहैया करवा रही है।

Advertisements
Advertisement
Advertisement