Uncategorized

बायोस्टेट ने किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया

इंदौर। बायोस्टेट इंडिया लि. ने अपनी स्थापना के 31 वर्ष पूर्ण होने पर जेतपुरा जिला धार में किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री रमेश जोशी, नटराज कृषि सेवा, श्री रणजीत सिंह पटेल पवन कृषि सेवा केंद्र मांगोद, श्री आशीष जैन महावीर खाद बीज भंडार उपस्थित थे। कम्पनी के संभागीय प्रबंधक श्री मंगेश गिडे, जिला प्रबंधक श्री मनोज परमार, एम.डी.ओ. श्री ऋषिराज ठाकुर, बी.एफ.ए. राहुल परमार, जीतेन्द्र सिंह ठाकुर, धर्मेन्द्र बिरला, मेहताप सिंह चौहान, संजय पगारे भी उपस्थित थे। श्री गिडे द्वारा कंपनी के 31 वर्ष के सफर और उपलब्धियों को विस्तार से बताया व कंपनी का प्रमुख उत्पाद बायोजाईम के पांच के दम के बारे में किसानों को विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर जिले से पधारे हुए समस्त प्रगतिशील किसानों को कृषि क्षेत्र में उनके विशेष योगदान के लिये प्रमाण पत्र एवं उपहार देकर सम्मान किया गया एवं पर्यावरण सुधार की दृष्टि से किसानों को कंपनी की ओर से पौधों का वितरण किया गया। इस अवसर पर कंपनी ने अपने नये उत्पाद अलायन्स (एजोक्सीस्ट्रोबिन 11 प्रतिशत+ (टीब्यूकोनाजोल 18.3 ए.सी. प्रतिशत) एवं क्लिन्झो (कैप्टेन 70 प्रतिशत+ हेक्साकोनाजोल 5 प्रतिशत वि.पी.) जो कि कांटेक्ट एवं सिस्टमिक फफूंदनाशक की श्रृंखला में आते हैं एवं हिट्बैक (पेंडीमिथालिन 38.7 प्रतिशत सी.एस) जो कि एक खरपतवार नाशक है, लेटिनो (स्टीकर/ स्पेडर) जो कि जापान से आयातित किया हुआ है, बायोजाईम श्रृंखला में बायोजाईम वेजिटेबल प्लस किसानों के सामने प्रस्तुत किये।

Advertisements