Uncategorized

कृषि विज्ञान केन्द्र में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

बुरहानपुर। कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा स्वतंत्रता दिवस जोशो-खरोश के साथ मनाया गया। ध्वजारोहण मौलाना आजाद कालेज के भूतपूर्व को-ऑरर्डिनेटर सैय्यद जिया उद्दीन पीरजादा ने किया । इस अवसर पर श्री पीरजादा ने कहा कि देश दूसरी हरित क्रांति की ओर अग्रसर है जो कि एक चुनौती पूर्ण कार्य है लेकिन बढ़ती जनसंख्या के भरण-पोषण के लिये दूसरी हरित क्रांति अपरिहार्य है। ऐसे में कृषि विज्ञान केन्द्रों की भूमिका देश मे अत्यन्त महत्वपूर्ण हो गई हैं। केन्द्र के अध्यक्ष श्री हमीद काजी ने भी स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रमुख डॉ. अजीत सिंह ने कहा कि जिले की कृषि उन्नत है फिर भी बहुत सारे बिन्दु है, जिनमे ध्यान देकर फसलों की उत्पादकता को बढ़ाया जा सकता है। वैज्ञानिक श्री भूपेन्द्र सिंह ने आभार माना।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement