Uncategorized

किसानों का दल महाराष्ट्र में

बड़वानी। मुख्यमंत्री खेत तीर्थ योजनान्तर्गत जिले के सभी विकासखंडों के चुनिंदा कृषकों का दल महाराष्ट्र राज्य में भेजा गया। दल को गत दिवस हरी झंडी दिखाकर उपसंचालक कृषि श्री बी.एस. जमरा ने रवाना किया।
इस मौके पर परियोजना संचालक आत्मा श्री बी.एल. पाण्डे सहित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। दल प्रभारी श्री गौतम पाटीदार, श्री नारायण पाटीदार, श्री जयपाल यादव, श्री ओमप्रकाश पाटीदार (आत्मा विकासखंड तकनीकी सहायक) थे। कृषक इस दौरान पूना कृषि मेला, सोलापुर, नागपुर, जलगांव स्थित विभाग अनुसंधान केन्द्रों पर 10 दिवस में भ्रमण प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement