सब्जियों में मकडिय़ों का प्रकोप बहुत आता है उपाय बतलायें।
समाधान- सब्जी फसल पर अन्य रोगों के साथ-साथ सूक्ष्म मकडिय़ों का भी प्रकोप बहुत होता है। टमाटर, मिर्च, भिंडी, प्याज, आलू तथा अन्य कद्दूवर्गीय फसलों पर इसका आक्रमण आम बात है इसके नियंत्रण हेतु आप निम्न उपचार करें। द्य सल्फर चूर्ण 20 किलो/हे. के हिसाब से या घुलनशील सल्फर (सल्फेक्स) 3 किलो/हे. अथवा डायकोफाल 18.5 ई.सी. 2 लीटर/लीटर मात्रा के हिसाब से 15 दिनों के अंतर से दो छिड़काव करें।
- प्रकोपित पत्तियों को उखाड़ कर नष्ट करें।
- सल्फर का उपचार यथा सम्भव शाम या सुबह ही किया जाये।
– पद्माकर राव, चिचोली
Advertisement
Advertisement